Tuesday 12 May 2015


राममंदिर के लिए राज्यसभा में बहुमत चाहिए - राजनाथ सिंह

राज्यसभा में बहुमत न होने के बावजूद यदि दो दो बार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाया जा सकता है तो फिर मात्र एक बार राम मंदिर निर्माण कानून भी ल सकते है ।

राज्यसभा में राम मंदिर निर्माण कानून पास नहीं हो सकता है किन्तु आप एक बार लोकसभा में तो पास कर ही सकते है ।

यदि आप सच में राम मंदिर बनाना चाहते है तो संयुक्त सदन बुला करके भी पास करवा सकते है । यदि यह भी नहीं कर सकते तो देश में आपातकाल लगवा करके कानून पास करवाए ।

अगली बार आपको फिर सम्पूर्ण बहुमत मिलेगा । लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ।

No comments:

Post a Comment