Sunday 10 May 2015


जो काम आमिर खान न कर पाए वह मोदी ने करके दिखाया
04:57 PM

जालंधर: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी वह न कर पाए जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया। दरअसल, मोदी सरकार के आने के बाद विदेश से आने वाले टूरिस्टों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। अगर 2014 की तुलना 2015 से की जाए तो भारत सरकार ने 43 देशों के लिए 27 नवंबर, 2014 को इलेक्ट्रॉनिक यात्रा अनुमोदन (ईटीए) के जरिए सक्रिय टीवीओए (आगमन पर पर्यटक वीजा) का शुभारंभ किया था। सरकार ने जनवरी, 2015 में गुयाना के नागरिकों को इस योजना के दायरे में ला दिया था।

फरवरी, 2015 के दौरान ईटीए सक्रिय टीवीओए के जरिए कुल मिलाकर 24,985 पर्यटक आए, जबकि फरवरी 2014 में टीवीओए की संख्या 1980 थी। इस तरह फरवरी 2015 के दौरान टीवीओए में 1161.9 फीसदी का इजाफा हुआ है। जनवरी-फरवरी 2015 के दौरान कुल मिलाकर 50,008 टीवीओए जारी किए गए, जबकि जनवरी-फरवरी 2014 में यह संख्या 3,883 थी। इस तरह जनवरी-फरवरी 2015 के दौरान टीवीओए में 1187.9 फीसदी की जोरदार वृद्धि हुई।

यूपीए सरकार के दौरान टूरिस्टों की बहुत कम संख्या थी इसलिए उन्होंने अतिथी देवो भव: कैंपेन की शुरुआत की थी। इसका सारा दारोमदार बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के हाथ था। लेकिन आमिर भी विदेशी नागिरकों प्रोत्साहित करने में नाकामयाब रहे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी कैंपन की मदद में विदेशी नागरिकों मे विश्वास जगा लिया है। मोदी की इस कामयाबी के पीछे एक तो ई-वीजा का बहुत बड़ा योगदान है दूसरा मोदी द्वारा विदेशों में आने वाली आपदाओं के समय बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के कारण भी भारत की छवि को दुनिया के सामने सकारत्मक बनाने का काम किया।

No comments:

Post a Comment